N1Live National झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों का उत्साह, सुबह नौ बजे तक 11 से 12 फीसदी तक मतदान
National

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों का उत्साह, सुबह नौ बजे तक 11 से 12 फीसदी तक मतदान

Voters' enthusiasm in Naxal affected areas of Jharkhand, 11 to 12 percent turnout till 9 am

रांची, 13 मई । झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह नौ बजे तक 11 से 12 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, खूंटी में 12.20 प्रतिशत, लोहरदगा में 10.97 प्रतिशत, पलामू में 11.47 प्रतिशत और सिंहभूम में 12.67 प्रतिशत मतदाताओं ने सुबह नौ बजे तक वोट डाल दिए हैं।

इन चारों लोकसभा सीटों में बनाए गए 7,595 बूथों में से करीब साढ़े चार हजार बूथ नक्सलियों के कारण चुनौतीपूर्ण माने गए हैं, लेकिन यहां व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदाताओं में सुबह से ही मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

इस चरण के चुनाव में खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सिंहभूम में मौजूदा सांसद गीता कोड़ा और झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री जोबा मांझी, पलामू में सांसद एवं पूर्व डीजीपी बी.डी. राम और लोहरदगा में भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत जैसे दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर लगी है।

Exit mobile version