January 21, 2025
National

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू, 162 उम्मीदवार मैदान में

Voting begins on 14 seats of UP in the sixth phase of Lok Sabha elections, 162 candidates are in the fray

लखनऊ, 26 मई । लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी।

श्रावस्ती लोकसभा सीट के साथ जिले में गैसड़ी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा से शैलेश कुमार सिंह शैलू, सपा से राकेश कुमार यादव, बसपा से मोहम्मद हारिश खान मैदान में हैं।

यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही शामिल है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से नौ सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस चरण में 9वीं बार सांसद बनने के लिए भाजपा की मेनका गांधी सुल्तानपुर से मैदान में हैं। डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 5वीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, “आज छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों के साथ, गैसड़ी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है।”

इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,69,874 है। जिसमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन 14 सीटों पर कुल 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

Leave feedback about this

  • Service