January 19, 2025
General News

दौसा में मतदान, 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे मतदाता

Voting in Dausa, voters deciding the fate of 12 candidates

जयपुर, 13 नवंबर । राजस्थान में सात सीटों पर मतदान जारी है। इस उपचुनाव में 19 लाख से ज्यादा मतदाता 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, दौसा में कांग्रेस और भाजपा के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

क्षेत्र के 240 पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है। यहां उपचुनाव में 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी (मंत्री किरोड़ी मीणा के भाई) जगमोहन मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के बीच सीधी टक्कर है।

कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हुई है।

उपचुनाव में कुल 2,46,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है। यहां कुल 7 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो किसी भी अप्रत्याशित घटना को नियंत्रित करने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा, मतदान के बीच किसी मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके लिए भी विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। मतदाताओं के लिए पिंक बूथ, यूथ, पीडब्ल्यूडी थीम पर बूथ भी बनाए गए हैं।

ये सीट कांग्रेस की नाक की लड़ाई है, अगर जीतती है तो अपना किला बचाए रखने में सफल होगी और अगर हारती है तो विधानसभा में उसकी एक और सीट कम हो जाएगी और वो 68 पर आ जाएगी। दौसा में एक बजे तक 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शाम 6 बजे तक मतदाता मत डाल सकते हैं। दौसा के अलावा राजस्थान के रामगढ़, देवली उनियारा, चौरासी, झुंझुनूं, सलूंबर और खींवसर में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया था कि सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित, भय एवं प्रलोभन मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service