N1Live National मुसलमानों के हित में वक्फ संशोधन बिल, कुछ लोग फैला रहे गलत अफवाह : भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल
National

मुसलमानों के हित में वक्फ संशोधन बिल, कुछ लोग फैला रहे गलत अफवाह : भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल

Wakf Amendment Bill is in the interest of Muslims, some people are spreading false rumours: BJP MP Dnyaneshwar Patil

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर दिए बयान पर भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में है, लेकिन कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं।

भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा, “यह वक्फ संशोधन बिल सभी मुसलमान भाइयों के लिए बहुत अच्छा बिल है। जो भ्रांतियां फैलाई गई हैं कि इस बिल के माध्यम से मुसलमान का नुकसान होगा, ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके उलट, जिन कथाकथित भूमाफियाओं ने वक्फ की जमीन पर कब्जा करके रखा है, उनको जरूर नुकसान होगा।”

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस बिल के बारे में मुसलमानों में काफी अफवाह फैला रही है। लेकिन यह बिल पास होकर रहेगा और इससे सिर्फ और सिर्फ मुसलमान को फायदा होगा, न कि किसी हिंदू को। मैं भी अपने लोकसभा क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि यह बिल उनके हित के लिए है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’। ऐसे में इस बिल से किसी भाई को कोई दिक्कत नहीं होगी।”

बता दें कि लोकसभा में लंबित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध जता रहे हैं।

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यह बिल मुस्लिमों की धार्मिक आजादी पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को सदस्य बनाकर इसके प्रशासन में बाधा डालता है, जो संविधान के अनुच्छेद 14, 26 और 225 का उल्लंघन है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दूसरे धर्मों के बोर्ड में सिर्फ उसी धर्म के लोग सदस्य बन सकते हैं, तो वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम क्यों?

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ को समय की मांग और मुस्लिम वर्ग के लिए जरूरी बताया है।

Exit mobile version