April 9, 2025
Uttar Pradesh

वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक, अदालत से हमारे पक्ष में आएगा निर्णय : जूही सिंह

Wakf Amendment Bill is unconstitutional, the court will decide in our favour: Juhi Singh

लखनऊ, 9 अप्रैल । समाजवादी पार्टी की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता जूही सिंह ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक को “असंवैधानिक” बताते हुए भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट से उनके पक्ष में निर्णय आएगा।

जूही सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि सपा ने वक्फ संशोधन विधेयक का संसद में विरोध किया है। इसके खिलाफ बहुत से लोग अदालत में भी गए हैं। यह विधेयक असंवैधानिक है। इसमें बहुत सारी चीजें हैं जो मौलिक अधिकारों का हनन करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट से यह विधेयक रद्द हो जाएगा।

वक्फ संशोधन विधेयक पर पश्चिम बंगाल में जारी बवाल पर उन्होंने कहा कि यह विधेयक भाजपा द्वारा इसीलिए लाया गया था कि विपक्ष में “आपस में विद्वेष हो, हम अलगाव का शिकार हों, लड़े-भिड़ें।”

सपा प्रवक्ता ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकारों को घेरते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है, नौकरी मिल नहीं रही है, महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही। अभी बनारस में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस तरह की घटना पर पर्दा डालने के लिए बिल लाया गया है।

जूही सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक वहां बेरोजगारी और विकास का मुद्दा उठाएगा। पुल गिर जाते हैं, पुल गायब हो जाते हैं, सड़कें नहीं हैं, नियुक्तियां भी नहीं हैं, पलायन हो रहा है। ये महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।

मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन में बैठकर तय किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service