N1Live National वक्फ (संशोधन) विधेयक से वक्फ की प्रापर्टी को लूट से रोका जाएगा : शाहनवाज हुसैन
National

वक्फ (संशोधन) विधेयक से वक्फ की प्रापर्टी को लूट से रोका जाएगा : शाहनवाज हुसैन

Waqf (Amendment) Bill will prevent looting of Waqf property: Shahnawaz Hussain

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश की जाएगी। लोकसभा सचिवालय के अनुसार, समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और सदस्य संजय जायसवाल इस रिपोर्ट को सदन के समक्ष रखेंगे। इस विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसे लेकर मुस्लिम समाज में जो गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार पहले से ही इस विषय पर विचार-विमर्श कर चुकी है और अब इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा क‍ि वक्फ संशोधन विधेयक पर जितना भी विचार-विमर्श आवश्यक था, वह सरकार और जेपीसी द्वारा पहले ही किया जा चुका है। इस विधेयक को लेकर जितनी बड़ी संयुक्त समिति बनाई गई, वैसी अब तक कभी नहीं बनी थी। विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की लूट को रोकना है, ताकि कोई भी अवैध रूप से इसका उपयोग न कर सके। इसके साथ ही, वक्फ अधिनियम के किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि मुस्लिम समाज में इस विधेयक को लेकर कोई गलतफहमी न फैले।

इसके बाद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल दिल्ली आए थे, तब उन्होंने खुद को आम आदमी बताया, लेकिन वास्तव में वह कभी आम आदमी थे ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने केवल कुछ सिली हुई शर्ट पहनकर खुद को आम आदमी दिखाने की कोशिश की, लेकिन उनका असली चरित्र कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जनता के साथ धोखा किया है और दिल्ली के लोगों से झूठ बोला है।

इसके अलावा उन्होंने आम बजट में बिहार को मिली सौगातों के बाद विपक्ष के रवैए पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस तरह का व्यवहार कर रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बिहार की राजनीति में हाल ही में हुए घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कही कि इस बजट में बिहार को इतनी सौगातें मिली हैं कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को कहना पड़ा कि यह तो बिहार का बजट है। जबकि तेजस्वी यादव उलटा कह रहे हैं। वह कह रहे हैं कि बजट में बिहार को कुछ मिला ही नहीं।

Exit mobile version