November 25, 2024
National

वक्फ बोर्ड संशोधन एक बहाना, रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना : अखिलेश यादव

लखनऊ, 8 अगस्त । वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक गुरुवार को संसद में पेश किया जाना है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है। रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि वक्फ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है। रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना है।

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की ज़मीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नजूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित में जारी। इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक्फ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी। भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘ज़मीन’ लिख कर नया नामकरण कर देना चाहिए : भारतीय ज़मीन पार्टी।

गौरतलब हो कि वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक गुरुवार को संसद में पेश हो सकता है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कई सांसद पहले ही अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में लोकसभा में मुस्लिम सांसद विधेयक का विरोध कर सकते हैं। विधेयक का मकसद केंद्रीय पोर्टल के जरिए वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के तरीके को ठीक करना है।

Leave feedback about this

  • Service