January 26, 2025
National

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और मौजूदा सीएम के बीच छिड़ी जुबानी जंग

War of words broke out between former CM and current CM of Uttarakhand

देहरादून/हरिद्वार, 11 अप्रैल । गुजरते वक्त के साथ उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। खासकर हरिद्वार लोकसभा सीट पर जहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वार पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया।

उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार में कहते हैं कि विधानसभा के चुनाव में जो कसर रह गई, उसे लोकसभा के चुनाव में पूरी करेंगे। जनता कह रही है कि कसर केवल इतनी रह गई कि कांग्रेस को 19 के बजाय हमको 40 सीटें देनी चाहिए थी ताकि कांग्रेस की सरकार बन जाती तो हरिद्वार का विकास होता।

हरीश रावत ने आगे लिखा कि जनता यह कह रही है कि हमारे मन में एक कसक है कि हमने 10 साल भाजपा सांसद को झेला। जिसको न लोगों ने देखा और न ही उन्होंने कोई विकास का काम कराया। साढ़े सात साल से हम उत्तराखंड के अंदर भी निखट्टू सरकारों को झेल रहे हैं। लोग कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीताकर इस चुनाव में 10 साल और साढ़े सात साल की पूरी कसर और कसक निकाल लेना चाहते हैं।

Leave feedback about this

  • Service