चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के कृषि महाविद्यालय के नए विद्यार्थियों के लिए हाल ही में ‘दीक्षा आरंभ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा विद्यार्थियों से अच्छे विचार अपनाकर तथा अनुशासन में रहकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने तथा खेलकूद गतिविधियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया।
डीन (कृषि महाविद्यालय) मान चंद राणा ने कुलपति, रजिस्ट्रार डॉ. मधु चौधरी, वैधानिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और वैज्ञानिकों के साथ नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेंद्र सांख्यान ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालय के नए विद्यार्थियों के लिए दीक्षा आरंभ और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वंशिका शर्मा और प्रांजल ठाकुर को क्रमश: मिस और मिस्टर पर्सनालिटी तथा वासुदेव और मिष्टी को क्रमश: मिस्टर और मिस फ्रेशर्स का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. विनोद शर्मा, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पांडा, लाइब्रेरियन डॉ. राजेश कुमार असरानी और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और वैज्ञानिक मौजूद रहे।