नई दिल्ली, 3 अक्टूबर । दिल्ली सरकार की सख्ती के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पर सड़कों को जल्द दुरुस्त करने का दबाव बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली कैबिनेट द्वारा किए जा रहे सड़कों की खराब हालत का सर्वे पूरा होने से पहले ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गुरुवार को सड़कों का निरीक्षण करने दिल्ली के चांदनी चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला।
दिल्ली की सड़कों के गड्ढों में अरविंद केजरीवाल का कटआउट लगाने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम उनके झूठ को उजागर कर रहे हैं। हम दिल्ली की सड़कों पर हुए 10 साल के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। हम उनके मंत्रियों के मीडिया इवेंट्स को उजागर कर रहे हैं। ये 10 साल के गड्ढे हैं। आप के विधायक सड़क निर्माण के नाम पर 35 प्रतिशत तक कमीशन मांगते हैं। खारी बावली से लेकर पुरानी दिल्ली स्टेशन तक की सड़क टूटी हुई है। चांदनी चौक व्यापार का केंद्र है। यहां आने वाले व्यापारी दिल्ली से क्या छवि लेकर जाते हैं?
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है। हम दिल्ली की आवाज उठा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के हर विभाग को लूटा है, चाहे वो बिजली हो, पानी हो, सड़क हो, स्वास्थ्य हो या शिक्षा हो। हम अरविंद केजरीवाल को बेनकाब कर रहे हैं। वह बहुत बड़ा बेईमान है।
वीरेंद्र सचदेवा के साथ बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी चांदनी चौक पहुंचे। खास बात ये रही कि वो अपने साथ केजरीवाल का कटआउट लेकर आए थे। जिस पर लिखा था ‘कट्टर भ्रष्ट’। चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने अभी सुना है कि अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी सड़कों का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि कहां गड्ढे हैं। सवाल ये उठता है कि वो गड्ढे कहां से आए? ये गड्ढे एक दिन में नहीं आए। अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। वो दिल्ली के विकास के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं लाए। केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं, काम करना नहीं।
बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों इन दिनों जनता के बीच है। एक तरफ केजरीवाल जनता के बीच जाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ईमानदारी से दिल्ली की जनता के लिए काम किया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा लोगों के बीच जाकर केजरीवाल की नाकामियों को उजागर कर रही है।