N1Live National अंग्रेजों के कानून को हमने नकारा, पीएम मोदी-अमित शाह को बधाई : फडणवीस
National

अंग्रेजों के कानून को हमने नकारा, पीएम मोदी-अमित शाह को बधाई : फडणवीस

We blamed British law, congratulations to PM Modi-Amit Shah: Jahan We blamed British law, congratulations to PM Modi-Amit Shah: Jahan

मुंबई, 1 जुलाई । देश भर में सोमवार से तीन नए आपराधिक कानून लागू कर दिए गए हैं। इन तीनों कानून को पिछले साल संसद से पारित किया गया था। नए कानून के तहत दिल्ली में पहली एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

नए आपराधिक कानून के लागू होने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि आज से देशभर में नए क्रिमिनल लॉ लागू कर दिए गए हैं। आजादी के 75 सालों के बाद अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून को हमने नकारते हुए अपने देश का कानून तैयार किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मैं बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि पहले के कानून में अपराधी छूट जाते थे, न्याय मिलने में देरी होती थी, जिस पर कंट्रोल लाया गया है। देश में नई शुरुआत हुई है। अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून का मकसद हिंदुस्तान पर राज करना था, हिंदुस्तान के लोगों के दमन करने के उद्देश्य से कानून बनाए गए थे, इसलिए कानून में बदलाव करना बहुत जरूरी था।

आपराधिक कानून में बदलाव किये जाने के बाद आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता, सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू कर दिया गया है।

Exit mobile version