N1Live National सदन में हम और सड़क पर हमारे कार्यकर्ता सरकार से लड़ रहे हैं : चरणदास महंत
National

सदन में हम और सड़क पर हमारे कार्यकर्ता सरकार से लड़ रहे हैं : चरणदास महंत

We in the House and our workers on the streets are fighting the government: Charandas Mahant

रायपुर, 24 जुलाई । छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की खराब हालत का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को राजधानी में विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति चरमरा गई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ सदन में हम लोग लड़ रहे हैं, नक्सली के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। अभी स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, इसलिए मैं सदन के भीतर जा रहा हूं। सदन के बाहर लड़ाई लड़ने के लिए हमारे पूर्व मुख्यमंत्री, पुराने मंत्री और तमाम कार्यकर्ता मौजूद हैं। हम लोग भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे। हम लोग बढ़ती महंगाई, प्रदेश में हो रही हत्याओं के खिलाफ लड़ेंगे। हम सरकार को दिखाना चाहते हैं कि हम चुप नहीं बैठेंगे।

इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा था कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई है। सरकार विरोधियों को टारगेट करने का काम कर रही है। कांग्रेस से जुड़े लोगों को सरकार परेशान कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट को ‘सरकार बचाने वाला बजट’ करार देते हुए उन्होंने सवाल किया कि बजट में छत्तीसगढ़ को क्या मिला? इस बजट से महंगाई कम होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

उन्होंने आगे कहा था कि प्रदेश में हर रोज आपराधिक घटनाएं हो रही है। सरकार आपराधिक घटनाओं के बाद कार्रवाई का आश्वासन देती है। सरकार का काम आश्वासन देना नहीं, ठोस कार्रवाई करना होता है। प्रदर्शन करने का हमें कोई शौक नहीं है। हम चाहते हैं कि सरकार रोजगार, फसलों की खरीद पर बात करे।

Exit mobile version