January 5, 2025
National

हम छात्रों के लिए लड़ते-लड़ते मर जाएंगे, परीक्षा रद्द करनी होगी : पप्पू यादव

We will die fighting for the students, exams will have to be cancelled: Pappu Yadav

पटना, 3 जनवरी । बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का मुद्दा गरमाता जा रहा है। इस बीच, बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को चक्का जाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम छात्रों के लिए लड़ते रहेंगे।

पूर्णिया से सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आंदोलन को और भी तेज करने पर जोर दिया।

पप्पू यादव ने कहा, “देश में जब किसान आंदोलन, जाट आंदोलन और मीणा आंदोलन हो सकता है तो पेपर लीक पर आंदोलन क्यों नहीं हो सकता? देश के लोकतंत्र में तो हमारे पास यही मुद्दे हैं। हम अपनी आवाज उठाएंगे और हक के लिए भी लड़ेंगे। साथ ही अपनी इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे। मरते दम तक छात्रों के लिए लड़ते रहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर कल परीक्षा होगी तो क्या वह नहीं रुक पाएगी? मेरा मानना है कि यह परीक्षा हर कीमत पर रुकेगी। इस मुद्दे पर हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी और लड़ते-लड़ते ही मरेंगे।”

इससे पहले बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के छात्र सड़क पर उतर आए। सांसद पप्पू यादव के कहने पर बिहार में रेल और सड़क जाम की योजना बनाई गई। इसी के तहत बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में कई छात्र सुबह एनएच 31 पर पहुंचे और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया।

पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी। इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था। बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया।

Leave feedback about this

  • Service