N1Live National वक्फ संशोधन बिल का सदन में करेंगे विरोध : जेबी माथेर
National

वक्फ संशोधन बिल का सदन में करेंगे विरोध : जेबी माथेर

We will oppose the Wakf Amendment Bill in the House: JB Mather

वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने मंगलवार को कहा कि इस बिल को लेकर कांग्रेस का जो पहले रुख था वही आज भी है। सदन में इस बिल का विरोध किया जाएगा। क्योंकि इस बिल के माध्यम से एनडीए सरकार की बांटने की कोशिश है।

वक्फ संशोधन बिल को केरल के कैथोलिक बिशप्स काउंसिल के द्वारा समर्थन मिलने पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि हम कैथोलिक बिशप काउंसिल सहित सभी के विचारों का सम्मान करते हैं। हम लोग उनके विचारों पर चर्चा करेंगे और उन्हें वास्तविक मुद्दे के बारे में समझाएंगे। हम बिशप काउंसिल की बात का सम्मान करते हैं, लेकिन हम इस मामले पर चर्चा कर सुलझाएंगे।

वक्फ संशोधन बिल पर जेबी माथेर ने आगे कहा कि कांग्रेस के सदस्यों ने जेपीसी में जो विचार व्यक्त किए हैं, वही व‍िचार कांग्रेस का आज भी है। इस बिल को लाकर सिर्फ बांटने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा की सरकार हमेशा ही ऐसा करती है। इसका एक स्टेप वक्फ संशोधन बिल है। कांग्रेस हमेशा से ‘अल्पसंख्यकों’ के साथ रही है। सरकार बिल में क्या-क्या बदलाव ला रही है। इसके आने के बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं। लेकिन मैं इतना कहूंगी कि सदन में इसका विरोध विपक्ष में बैठे सभी सांसद करेंगे।

केरल में बढ़ रहे अपराध को लेकर जेबी माथेर ने कहा कि केरल नशे का गढ़ बन गया है। यहां बहुत हिंसा और अपराध के मामले सामने आए हैं और युवा नशे के कारण इन अपराधों में शामिल हो गए हैं। इसलिए इसके खिलाफ आंदोलन जरूरी है। राहुल गांधी हमेशा सकारात्मक आंदोलन चलाते हैं और युवाओं के लिए नशा विरोधी जागरूकता अभियान और नशा विरोधी अभियान की जरूरत है। इस तरह के अभियान से उम्मीद है कि युवा जागरूक होंगे और नशे की आदत से बाहर आएंगे। युवाओं को आदत अगर बनानी है, तो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों में बनानी चाहिए।

Exit mobile version