N1Live General News उत्तराखंड में 5 दिन मौसम पड़ेगा भारी, सतर्क रहने की चेतावनी
General News National

उत्तराखंड में 5 दिन मौसम पड़ेगा भारी, सतर्क रहने की चेतावनी

Weather will be heavy for 5 days, warning to be alert

देहरादून, उत्तराखंड में अगले 5 दिनों का मौसम राज्य पर भारी पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने पूर्वानुमान जारी कर राज्य के जनपदों में 22 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम विभाग ने विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 और 19 जून को राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून पौड़ी और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा, राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 22 जून को भी राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version