N1Live National गुरुग्राम में शादी की खुशियां मातम में बदली, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
National

गुरुग्राम में शादी की खुशियां मातम में बदली, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

Wedding happiness turns into mourning in Gurugram, woman dies due to electric shock

गुरुग्राम, 12 जुलाई हरियाणा के गुरुग्राम में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई जब एक दर्दनाक घटना में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला साइबर सिटी के भवानी एनक्लेव का है। बताया जा रहा है कि भवानी एनक्लेव की गली नंबर-6 में एक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में एक महिला आ गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों लोग झुलस गए।

वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

स्थानीय निवासी दिनेश ने बताया कि महिला के घर में शादी थी और वह साफ-सफाई कर रही थी। उन्होंने लोहे का कुछ सामान उठाया और वह 11 हजार की लाइन से टच हो गया। तभी महिला को बचाने के लिए उनका लड़का और एक अन्य व्यक्ति आगे आया। दोनों महिला को बचाते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गए, जिसमें महिला की मौत हो गई और बाकी घायलों को दिल्ली रेफर किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी गई। काफी देर बाद उन्होंने बिजली काटी और महिला की बॉडी बहुत देर तक जलती रही, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के आने तक खुद ही आग बुझाई।

बता दें कि गुरुग्राम के भवानी एनक्लेव की जिस गली में ये हादसा हुआ वहां करीब दो स्कूल हैं। साथ ही लोगों की जान का खतरा भी हर समय बना रहता है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version