N1Live National दिल्ली दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल- राष्ट्रपति मुर्मू , अमित शाह और जेपी नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात
National

दिल्ली दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल- राष्ट्रपति मुर्मू , अमित शाह और जेपी नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

West Bengal Governor on Delhi visit - may meet President Murmu, Amit Shah and JP Nadda

नई दिल्ली,20 अगस्त । पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर बंगाल सहित पूरे देश में मचे बवाल के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली दौरे पर है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर, उन्हें राज्य के हालात और राज्य में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दे सकते हैं।

सीवी आनंद बोस के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की संभावना है। बोस उन्हें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले की पूरी रिपोर्ट देंगे।

राज्यपाल ने घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से भी मुलाकात की थी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान बोस उन्हें राज्य के डॉक्टरों की भावना से भी अवगत कराएंगे।

बताया जा रहा है अपने दिल्ली दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, राज्य के हालात की जानकारी देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बोस के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और नेताओं के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ रहे हालात के मद्देनजर भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लगातार इस्तीफे की मांग कर रही हैं। वहीं भाजपा के कई नेता केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version