January 6, 2025
National

पश्चिम बंगाल : ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ के सदस्य जावेद मुंशी को अलीपुर कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

West Bengal: ‘Tehreek-e-Mujahideen’ member Javed Munshi sent on transit remand by Alipore Court

कोलकाता, 22 दिसंबर । पश्चिम बंगाल के अलीपुर कोर्ट ने रविवार को कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ के सदस्य जावेद मुंशी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी थी।

इससे पहले जावेद मुंशी को कड़ी सुरक्षा के बीच अलीपुर कोर्ट लाया गया, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण 24 परगना में जम्मू-कश्मीर पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ द्वारा संयुक्त अभियान में जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंशी आईईडी और हथियारों के इस्तेमाल में भी माहिर है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ से जुड़ा हुआ है। उसका आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का भी इतिहास रहा है।

साल 2011 में अहल-ए-हदीस के नेता शौकत शाह की हत्या में भी उसकी भूमिका का पता चला था। वह आतंकवाद से जुड़े आरोपों के मामले में कई बार जेल जा चुका है।

Leave feedback about this

  • Service