January 23, 2025
National

क्या हुआ महंगा, क्या हुआ सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बताया

What became expensive, what became cheap, Finance Minister Nirmala Sitharaman told in the budget.

नई दिल्ली, 23 जुलाई । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। इस बजट पर पूरे देश की उम्मीद भरी निगाहें टिकी हुईं थीं। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब तक सात बजट पेश कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। वहीं, अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उन्होंने पूर्ण बजट पेश किया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने कई वस्तुओं के दाम जहां बढ़ाए, तो कइयों के दाम घटा दिए। वित्त मंत्री ने कई वस्तुओं में कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, उन्होंने कैंसर की दवाओं की कीमत में कटौती की घोषणा भी की है।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करने से पहले अपने भाषण में कहा, “बीजेपी द्वारा तीसरी बार सरकार बनाना ऐतिहासिक है। देश की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। महंगाई का वैश्विक स्तर पर असर पड़ रहा है, लेकिन भारत में महंगाई नियंत्रण में है। अभी यह चार फीसद के दायरे में है। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे लोगों को महंगाई की वजह से आर्थिक मोर्चे पर किसी भी प्रकार की दुश्वारियों का सामना करना पड़े। इस दिशा में हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है।”

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि आम लोगों को राहत दिलाने के मकसद से कैंसर की दवाओं की कीमत में कटौती की जाएगी। इसके अलावा, मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर सीमा शुल्क में 12 फीसद तक की कटौती की गई है। इससे इनकी कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सोना-चांदी की कीमतों में भी कटौती का ऐलान किया गया है।

इन दोनों धातुओं के आभूषणों में कस्टम ड्यूटी में 6 फीसद की कटौती की गई है। वहीं, लेदर और फुटवियर में भी कस्टम ड्यूटी की कटौती की गई है। दूसरी तरफ, टेलीकॉम उपकरणों की कीमतें भी कम होंगी। इन पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसद कर दिया गया है।

उधर, मछली को देने वाले भोज्य पदार्थों की कीमत में भी कटौती कर दी गई है। चमड़े के वस्तुएं के दाम भी कम कर दिए गए हैं। कनेक्टर्स को बनाने में लगने वाले कुछ उत्पादों पर ड्यूटी 7.5 परसेंट से घटाकर 0 किया गया। रजिस्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग में लगने वाले ऑक्सीजन फ्री कॉपर की ड्यूटी पांच फीसद कर दिया गया है।

चिकित्सा के क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के दाम भी कम कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार के इस कदम से चिकित्सा क्षेत्र में व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। बजट में ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट्स के निर्माण में उपयोग के लिए सभी प्रकार की पॉलीथीन पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया गया। आर्टिफीशियल अंगों के निर्माण में उपयोग आने वाले विशेष ग्रेड स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम मिश्र धातु, कोबाल्ट-क्रोम मिश्र धातु, और सभी प्रकार की पॉलीथीन पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया गया है।

Leave feedback about this

  • Service