October 4, 2024
National

राहुल गांधी की क्या मजबूरी है, वह देश के बारे में बाहर क्यों बोलते हैं : रोहन गुप्ता

रांची, 10 सितंबर । भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भारत को लेकर दिए गए बयानों पर पूछा कि आखिर क्या मजबूरी है कि आप देश के बाहर जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं।

रोहन गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आप लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, सदन में बोल सकते हैं, यहां मीडिया है इनके सामने बोल सकते हैं।

रोहन गुप्ता ने कहा, चाहे राहुल गांधी हो या फिर किसी अन्य दल के नेता किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह विदेश की धरती पर जाकर भारत की छवि को बदनाम करे।

उन्होंने कहा, मानसिकता बदलने की जरूरत है। पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है, लेकिन यह निराशाजनक है कि एक भारतीय विदेश में जाकर चीन की तारीफ कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि यह बात लोगों को पसंद आएगी।

उन्होंने कहा, विदेश की धरती पर जिस दुश्मन देश की वह तारीफ कर रहे हैं, उस देश में बेरोजगारी दर बढ़ी है। बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत हो चुकी है। जीडीपी का ग्रोथ घटा है। भारत की जीडीपी चीन से काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है।

अगर आपको तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं है तो पहले जानकारी लीजिए। डिबेट कीजिए, जानकारी मिलने के बाद कुछ बोलिए।

बता दें कि राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर सोमवार को जमकर ट्रोल हुए हैं। राहुल गांधी अभी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने वहां छात्रों से बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनाव, महिलाओं की भागीदारी सहित कई मुद्दों पर बात की।

राहुल के बयानों को लेकर भाजपा लगातार उन पर हमलावर है। भाजपा नेताओं द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत की छवि को बदनाम करने का काम किया है। भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वह देश के लोगों से अपने बयानों को लेकर माफी मांगे।

Leave feedback about this

  • Service