December 24, 2024
National

जब कोई विभाग संभालते ही नहीं हैं तो जेल में कौन सी फ़ाइल पर साइन करेंगे केजरीवाल : मनोज तिवारी

When he is not handling any department then which file will Kejriwal sign in jail: Manoj Tiwari

नई दिल्ली, 7 नवंबर । जेल से दिल्ली सरकार चलाने के अरविंद केजरीवाल के मंसूबों पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जब अरविंद केजरीवाल के पास कोई विभाग ही नहीं है, उन्होंने खुद कोई विभाग अपने पास रखा ही नहीं है तो फिर वो कौन सी फ़ाइल जेल में मंगवा कर उस पर साइन करेंगे।

तिवारी ने कहा कि वह तो फ़ाइल साइन करते ही नहीं।

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर विधान सभा के पवित्र फ्लोर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपने विधायकों की बैठक बुला कर केजरीवाल ने फिर से विक्टिम कार्ड खेलने और दिल्ली की जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है।

तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने विधायकों को बुला कर दिल्ली को प्रदूषण से बचाने पर चर्चा नहीं की, बल्कि चर्चा कर यह प्रस्ताव पारित करवाया कि जेल जाने पर भी वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने खुद ही यह मान लिया है कि वह अपराधी हैं, इसलिए जेल जाने से पहले वहां विदाई लेने गये थे।

भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है और सही समय पर जवाब देगी।

Leave feedback about this

  • Service