N1Live Entertainment जब विवेक रंजन ने पत्नी पल्लवी जोशी से कहा- ‘तुम साथ हो तो दुनिया को दिखा देंगे’
Entertainment

जब विवेक रंजन ने पत्नी पल्लवी जोशी से कहा- ‘तुम साथ हो तो दुनिया को दिखा देंगे’

When Vivek Ranjan told his wife Pallavi Joshi - 'If you are together, we will show it to the world'

मुंबई, 20 दिसंबर । गंभीर मुद्दों पर शानदार फिल्में बनाने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर अक्सर वैचारिक पोस्ट साझा करते रहते हैं। अग्निहोत्री ने पत्नी के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह उनके साथ होने पर दुनिया से जीतने की बात करते नजर आए।

अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी पोस्ट से अपडेट रखने वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यहां स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पत्नी पल्लवी जोशी का हाथ थामे सड़क पर खड़े नजर आए। वीडियो के साथ अग्निहोत्री ने अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी स्टारर ‘कालिया’ का गाना ‘तुम साथ हो जब अपने’ भी जोड़ा। इसके साथ ही वीडियो में गाने का लिरिक्स, “हो, तुम साथ हो जब अपने, दुनिया को दिखा देंगे, हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे, तुम साथ हो जब अपने, दुनिया को दिखा देंगे, हम मौत को जीने के अंदाज सिखा देंगे”, भी दिखाई दे रहा था।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह बताते नजर आए थे कि जब दुनिया ने ठुकरा दिया था, फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए उनका साथ किसने दिया था।

फिल्म प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ पोस्ट साझा कर अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा था, “जब दुनिया ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नकार दिया, तो एक व्यक्ति बिना किसी शर्त के हर हाल में मेरे साथ खड़ा था। मेरा छोटा भाई, एक हिंदू स्वयंसेवक, एक रत्न जैसा व्यक्ति और सबसे सफल निर्माताओं में से एक अभिषेक। अगर आप चाहते हैं कि हमारी फिल्में देश की सॉफ्ट पावर बनें तो ऐसे निर्माताओं का समर्थन करें।“

विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर फैंस के साथ अक्सर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को अपडेट देते रहते हैं। बंगाल में हिंदू नरसंहार की दिल दहला देने वाली सच्चाई पर आधारित ‘द दिल्ली फाइल्स’ 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version