February 26, 2025
Punjab

बस से उतरते समय स्कूल के अंदर पहली क्लास की मासूम बच्ची बस के टायर के नीचे आ गई, मौके पर ही मौत

स्कूल बस की चपेट में आने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है. पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची निजी स्कूल की बस के नीचे आ गई। ये हादसा लुधियाना में हुआ. लड़की का नाम अमायरा बताया जा रहा है. हादसा स्कूल में बस से उतरते समय हुआ। हादसे के बाद अभिभावकों ने स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया. स्कूल ने अभिभावकों को प्रवेश नहीं दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के डिवीजन नंबर सात के तहत चंडीगढ़ रोड पर स्थित बीसीएम स्कूल में आज सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब स्कूल बस बच्चों को लेकर आ रही थी. कक्षा 1 में पढ़ने वाली माता-पिता की इकलौती बेटी अमायरा स्कूल बस के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई, हालांकि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस बीच अभिभावकों ने इस सबके लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें जानबूझकर कोई जानकारी नहीं दी गई और जब अभिभावक स्कूल के बाहर पहुंचे तो स्कूल स्टाफ ने दरवाजा भी नहीं खोला.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा आज सुबह हुआ. उन्होंने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची स्कूल के अंदर बस से उतरी थी और बच्ची पहली कक्षा की छात्रा थी और उसकी उम्र छह से सात साल थी.

Leave feedback about this

  • Service