N1Live National हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, विधायक बनने के बाद सावित्री जिंदल किसे देंगी समर्थन, आया यह जवाब
National

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, विधायक बनने के बाद सावित्री जिंदल किसे देंगी समर्थन, आया यह जवाब

Whose government will be formed in Haryana, whom will Savitri Jindal support after becoming MLA, this is the answer

हिसार, 22 सितंबर । हरियाणा चुनाव में हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल चुनाव लड़ रही हैं। सावित्री जिंदल ने रविवार को हिसार के लोगों के लिए संकल्प पत्र जारी किया।

यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर यहां की जनता मुझे चुनकर भेजती है तो मैं यहां की समस्या को विधानसभा में उठाऊंगी। हरियाणा में भाजपा या कांग्रेस की सरकार को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा, मेरा मकसद सिर्फ हिसार को साफ-सुंदर बनाना है। किस पार्टी को समर्थन देना है, मेरा उस ओर ध्यान नहीं है।

वहीं, क्या यह आपका आखिरी चुनाव है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अभी तक यह मेरा आखिरी चुनाव ही है। भविष्य में क्या होगा, यह तो भगवान ही जानते हैं।

उन्होंने कहा, यहां पर सड़क, पानी, सीवर की व्यवस्था को ठीक करेंगे। यातायात की व्यवस्था के साथ ही साथ शहर में मवेशियों के लिए पशु घर बनाए जाएंगे। महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

सावित्री जिंदल ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, हिसार के विकास को लेकर आज संकल्प पत्र जारी किया। हिसार को लेकर ओपी जिन्दल ने जो सपना देखा था अगले 5 साल में हम उन्हें जरूर पूरा करेंगे। पहले हिसार में मूलभूत समस्याओं का समाधान निकालेंगे फिर हमारे शहर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, सत्य, अहिंसा और शांति की स्थापना में जैन समाज का हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और मेरा जुड़ाव जैन समाज से वर्षों पुराना है। जैन साध्वियों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने हिसार परिवार के कल्याण की प्रार्थना की और समाज से आग्रह किया कि वे 5 अक्टूबर को टॉर्च के निशान पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक फेज में मतदान होना है। 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version