संसद के शीतकालीन सत्र में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई के मुद्दे पर सियासी बयानबाजियां तेज हो गईं। इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए उन्हें खुला चैलेंज दे दिया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई की बात होते ही विपक्ष वॉकआउट क्यों करता है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते कुछ हैं लेकिन उनकी छिपी मानसिकता कुछ और ही होती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा हर बार उनकी बयानों की शैली में प्रकट हो जाता है। तिवारी ने कहा कि मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं। ये लोग अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई की बात आते ही सदन से वॉकआउट कर जाते हैं। देश की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने से जुड़ा मुद्दा है, लेकिन विपक्ष को इससे कोई लेना-देना नहीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के कई नेता संसद में लगातार महिलाओं और दिव्यांगजन के प्रति अनादरपूर्ण व्यवहार करते रहे हैं। तिवारी ने कहा कि जिन्होंने वर्षों तक सत्ता में रहते हुए अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया, वे अब सिर्फ सदन में खड़े होकर चैलेंज करने का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने महिलाओं के हित में काम किए हैं। एनडीए की सरकार ने अपने कार्यकाल में महिलाओं के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं।
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि इस समय देश 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को लेकर बड़े विमर्श में लगा है। लेकिन, विपक्ष विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह कट चुका है। भाजपा सांसद ने कहा कि इस वक्त देश में चर्चा चल रही है कि भारत कहां से कहां पहुंच चुका है और 2047 तक कैसे विकसित भारत बनेगा। लेकिन, विपक्ष के लोगों को देश के विकास से कोई मतलब ही नहीं है।

