February 2, 2025
National

नागपुर में हिट एंड रन केस, तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर, तीन घायल

Why is International Youth Day special? New doors of technology are opening for ‘digital natives’

नागपुर, 12 अगस्त । महाराष्ट्र के नागपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने पार्किंग में खड़े एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स घायल हो गया।

मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, एक दोपहिया वाहन पर पति, पत्नी और उनका बच्चा बैठा हुआ था। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति घायल हो गया, लेकिन पत्नी और बच्चे को मामूली चोट आई है।

बता दें कि कार में पांच लोग सवार थे। पति-पत्नी और उनके बच्चे को टक्कर मारने के बाद कार सवार पांचों लोगों मौके से फरार हो गए। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार सवार लोगों के बारे में पता लगी रही है।

ज्ञात हो कि इससे पहले महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हिट एंड रन का मामला देखने को मिला था। यहां एक कार सवार ने सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित चार महिलाएं घायल हो गई थीं।

गौरतलब है कि, 19 मई को महाराष्ट्र के ही पुणे में पोर्श कार सवार नाबालिग युवक ने दो लोगों को कुचल दिया था। नाबालिग पर आरोप था कि उसने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिसकी वजह से एक युवक और युवती की मौत हो गई। नाबालिग एक बड़े कारोबारी का बेटा था, उस पर नशे की हालत में कार चलाने का आरोप था। इस हिट एंड रन केस को लेकर भी काफी हंगामा मचा था।

शोर तब भी खूब मचा था जब दुर्घटना के कुछ ही घंटों के बाद आरोपी को पुलिस स्टेशन से छोड़ दिया गया था। इसको लेकर लोगों में भयंकर आक्रोश था। लोगों के भारी विरोध के बाद पुणे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Leave feedback about this

  • Service