N1Live National उत्तर प्रदेश : सपा नेता पर रेप का आरोप लगाने वाली किशोरी का मेडिकल टेस्ट
National

उत्तर प्रदेश : सपा नेता पर रेप का आरोप लगाने वाली किशोरी का मेडिकल टेस्ट

Why Mamata Banerjee and Indi alliance silent on rape and murder of doctor: BJP

कन्नौज, 14 अगस्त । पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह यादव पर आरोप लगाने वाली किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराया गया। किशोरी का मेडिकल टेस्ट लड़की के पिता की मौजूदगी में अस्पताल में कराया गया। पीड़िता के पिता ने अपनी बहन पर क‍िशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि वह बेटी का मेडिकल टेस्ट कराने अस्पताल आए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि मेरी बहन बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस हमें न्याय दिलाने में मदद कर रही है और थाना प्रभारी मेरे साथ हैं।

उन्होंने बताया कि जब मेरी बहन अपने गांव जा रही थी तो उसने कहा कि अपनी बेटी को भी साथ भेज दो, वह कुछ दिन मेरे साथ गांव में रहेगी। तब उन्‍होंने अपनी बेटी को बहन के साथ भेज दिया। लड़की के प‍िता ने बताया कि नवाब सिंह यादव ने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया है। पीड़िता के पिता अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं और दर्जी का काम करते हैं।

बता दें कि कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि यहां सपा नेता ने एक नाबालिग के कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। अमित कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी अपनी बुआ के साथ सपा नेता के कॉलेज में नौकरी मांगने आई थी। शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version