January 22, 2025
Himachal

प्रदेश भर में चल रहा वाईल्ड लाईफ वीक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों को विशेष रूप से किया जा रहा जागरूक

हिमाचल, वनों और वन्य प्राणियों के बारे में वाईल्ड लाईफ वीक कार्यक्रम के तहत वन एवं वन्य प्राणी सेंचूरी और गोपालपुर चिडिय़ाघर में स्कूली बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किया जा गया। वहीं वाईल्ड लाईफ वीक कार्यक्रम के तहत चंबा सर्कल से बाईक रैली का शुभारंभ किया जाएगा, जो कि जिला कांगड़ा के अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध तक पहुंचेगी। इसके बाद राज्य की राधजानी शिमला के लिए रवाना होगी। इसके माध्यम से भी लोगों का विशेष रूप से जागरूक करने का अभियान रहेगा। वहीं गोपालपुर व विभिन्न स्कूलों में भी पेंटिगं, राईटिगं व लोकगीत प्रतियोगिताएं वन्य प्राणी विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से करवाया जाएगा।

अधिकारिक रूप से दो अक्तूबर को गेयटी थियेटर शिमला में राज्यस्तरीय वाईल्ड लाईफ वीक कार्यक्रम का आगाज हुआ था। जबकि वाईल्ड लाईफ की ओर से दो से अढ़ाई माह पहले से ही चयनित स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित कर जागरूक करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। वनों और वन्य प्राणियों के प्रति आम जन में चेतना लाने के लिए वन्य प्राणी विभाग द्वारा वाइल्ड लाइफ वीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो से आठ अक्तूबर तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत गोपालपुर चिडिय़ाघर में विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चे वन और वन्य प्राणी विभाग की गतिविधियों से रुबरु हो रहे हैं।

इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को हमीरपुर व धर्मशाला सर्कल के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें वनों व वन्य प्राणयिों से संबंधित विषयों को लेकर छात्रों ने खूब रूचि दिखाई, और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर नवाजा भी गया। चीफ कंजरवेटर आफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला उपासना पटियाल ने बताया कि वाइल्ड लाइफ वीक के तहत गोपालपुर में स्कूली छात्रों की चित्रकला, राईटिगं व लोकगीत प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने बताया कि चंबा से बाईक जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है, जो कि विभिन्न अभ्यारणय क्षेत्रों से होते हुए शिमला में पहुंचेगी। वाईल्ड लाईफ वीक के तहत चंबा, धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर, ऊना में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service