N1Live National नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, तेजस्वी यादव खुद मियां मिट्ठू नहीं बनें : ज़मा खान
National

नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, तेजस्वी यादव खुद मियां मिट्ठू नहीं बनें : ज़मा खान

Will contest assembly elections under the leadership of Nitish Kumar, Tejashwi Yadav himself should not become Mian Mittu: Zama Khan

पटना, 13 जून । बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान ने बिहार के मंत्रियों को प्रत्येक जिले का प्रभारी बनाए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को जिस-जिस जिले का प्रभार दिया गया है, वह उसे बखूबी निभाएंगे। ये मंत्री विकास और आपसी भाईचारा का ध्यान रखेंगे। इसके अलावा जहां कहीं भी कमी रह जाएगी उसे सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में पूरा किया जाएगा।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 2025 में पूरी तैयारी के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी। नीतीश कुमार के नाम पर जो प्यार और वोट मिला है उसे आगे बढ़ाना है। तेजस्वी यादव के ‘2025 में मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं’ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि खुद मियां मिट्ठू नहीं बनना चाहिए। बड़बोलापन सही नहीं होता है। बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव जीतेगी।

कुवैत में आग की चपेट में आने से 41 भारतीयों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना घटी है। जिन परिवार के लोगों की इस दर्दनाक घटना में मौत हुई है, उन परिवार के लोगों से मैं खुद मिलने जाऊंगा।

बता दें, कुवैत में एक इमारत में भीषण आग लगने से बड़ी संख्या में भारतीयों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इस घटना में अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। कथित तौर पर 40 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारे राजदूत शिविर में गये हैं। उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को पूरी सहायता प्रदान करेगा।

Exit mobile version