January 27, 2026
General News National

बिहार सरकार के छह महीने पूरे होने के बाद सड़कों पर उतरेंगे: प्रशांत किशोर

Will hit the streets after Bihar government completes six months: Prashant Kishor

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि जन सुराज ने बिहार नवनिर्माण की जो घोषणा की थी, उसके तहत पार्टी के तमाम लोगों के साथ जैसे ही नई सरकार के छह महीने पूरे होंगे, उसके बाद हम सड़कों पर उतरेंगे। सरकार ने जो मुख्य बात कही है, उसे पूरा करने की बात याद दिलाएंगे।

दरअसल, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के 50 से अधिक सदस्यों ने रविवार को जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और वरिष्ठ नेता मनीष कश्यप ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे।

यूनियन के फाउंडर नेशनल प्रेसिडेंट अनूप मैथिल और नेशनल प्रेसिडेंट आदित्य मोहन अपनी टीम के साथ जन सुराज में शामिल हुए। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव के समय सरकार ने लोगों को 10 हजार रुपए दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि 1 लाख 90 हजार रुपए और देंगे ताकि जनता रोजी-रोजगार कर सके। एक जून से जन सुराज के तमाम लोग गांव-गांव, हर वार्ड में जाएंगे, और जिनको भी रोजगार चाहिए, उन्हें सरकार 1.90 लाख रुपए दिलाने के लिए लोगों की मदद करेंगे।

पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि इस मामले में न सरकार खड़ी हुई और न ही विपक्ष पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ। समाज और सड़क पर जन सुराज के लोग खड़े हुए। पार्टी के सदस्य मनीष कश्यप ने मामले को उठाया और हम सभी लोग भी वहां गए। जिस दिन मैं वहां गया, उसी दिन सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया था।

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के सीनियर साथी वाईवी गिरी ने घोषणा की कि पीड़ित के परिजनों को लीगल तौर पर मदद की जाएगी। इस तरह के जितने भी मुद्दे आएंगे, उनमें जन सुराज के लोग पूरी ताकत से लड़ेंगे।

Leave feedback about this

  • Service