N1Live National उत्तराखंड की सभी 5 सीटें जीतेंगे, पीएम मोदी के 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा : सीएम धामी
National

उत्तराखंड की सभी 5 सीटें जीतेंगे, पीएम मोदी के 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा : सीएम धामी

Will win all 5 seats of Uttarakhand, PM Modi's target of crossing 400 will be achieved: CM Dhami

नई दिल्ली, 24 अप्रैल । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देवभूमि में लोकसभा की सभी पांच सीटें जीतेगी और पीएम मोदी के 400 सीट जीतने का लक्ष्य भी पूरा होगा।

सीएम धामी ने कहा कि इस बार फिर भाजपा उत्तराखंड की सभी 5 सीटें जीतेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है और बड़े अंतर से जीतेगी। कुछ लोग कह रहे हैं कि वोटों का अंतर कम होगा, मतदान कम हुआ है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाले लोगों ने जमकर मतदान किया है, जो कांग्रेस समर्थित थे, अन्य विरोधी पार्टियां थी, उनके जो मतदान करने वाले लोग थे, वह अनुपस्थित रहे हैं। इसलिए ऐसा लग रहा है कि वोटों का अंतर कम नहीं, बल्कि बढ़ने वाला है।

पीएम मोदी के 400 सीटों के लक्ष्य वाले सवाल पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “निश्चित रूप से एनडीए 400 पार होगा, क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी जो भी कहते हैं, जनता उसको भली-भांति दिल और दिमाग में लेती है और उसके अनुसार आगे बढ़ती है। पिछली बार 300 पार का नारा दिया था तो 300 पार हुआ था। जिस प्रकार से एक-एक क्षण प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए लगाया है, देश को आगे बढ़ाने के लिए लगाया, गरीबों के कल्याण के लिए लगाया, देश की जो विरासत है, उस विरासत को आगे बढ़ाते हुए विकास को आगे बढ़ाया, यहां का सांस्कृतिक जो पुनरुत्थान हुआ है, देश का मान-सम्मान, स्वाभिमान पूरी दुनिया के अंदर बढ़ा है। निश्चित रूप से देश की जनता 400 पार के नारे में अपना सहयोग करेगी, अपना आशीर्वाद देगी और पीएम मोदी की जो तपस्या है, उसका फल भी देगी।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से खास लगाव पर कहा कि उनके हृदय में उत्तराखंड बसता है, यह सब लोग जानते हैं। उत्तराखंड से उनका बहुत गहरा नाता है, रिश्ता है और एक धर्म, मर्म और कर्म का रिश्ता है। इस नाते पूरे उत्तराखंड को प्रधानमंत्री मोदी इतना जानते हैं। शायद ही आज तक किसी राजनेता ने जो इस स्तर पर पहुंचे, आज दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं, दुनिया के अंदर सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। पूर्व से लेकर पश्चिम, उत्तर से लेकर दक्षिण, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आज पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं। लेकिन, उसके बावजूद भी मैं कह सकता हूं कि उत्तराखंड के अंदर पिछले 10 सालों में जो उनके कालखंड में काम हुआ है या डबल इंजन की सरकार ने काम किया है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। हर क्षेत्र में चाहे सड़कों की बात अगर हम करेंगे, ऑल वेदर चारधाम रोड हो, भारत माला सड़क परियोजना हो, पर्वतमाला योजना में रोपवे लगाने की बात हो, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की बात हो या फिर टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन के फाइनल सर्वे का काम हो, चाहे आदि कैलाश के दर्शन हो, इन सब पर तेजी से काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि माणा गांव जिसको भारत का अंतिम गांव कहते थे और प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड से उसको माणा समेत भारत के सभी ऐसे गांवों को पहले गांव की संज्ञा दी और उनको प्राथमिकता से पहले गांव कहकर संबोधित करने के बाद विकास में भी पहले गांव के रूप में उनको पहले विकास में ले जाने का भी काम वहीं से शुरू हुआ है। केदारनाथ, बद्रीनाथ का पुनर्निर्माण का काम हो, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ रोपवे का काम हो, आदि कैलाश पर आज गुंजी का मास्टर प्लान बनना हो तो ऐसे अनेकों काम जो कोई सोचता भी नहीं था, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संपन्न हो रहे हैं।

Exit mobile version