January 23, 2025
National

उत्तराखंड में नदियों में मशीन से खनन की अनुमति के साथ अब होगी फोटोग्राफी और मॉनिटरिंग

With permission for machine mining in rivers in Uttarakhand, photography and monitoring will now be done.

देहरादून, 24 जनवरी । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल विधानसभा में लाने, चाइल्ड केयर लीव के दौरान शत-प्रतिशत वेतन-भत्ते देने और कर्मचारियों के वाहन भत्ते देने सहित कुल 18 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला किया गया।

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी। कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग और विभिन्न विभागों के सहायक अभियंताओं के वाहन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जिसके लिए अब 4,000 रुपये अनुमन्य होंगे। चाइल्ड केयर लीव में अब 2 साल तक का पूरा वेतन दिया जाएगा। वित्त विभाग के अंतर्गत व्यक्तिक सहायकों का 4,800 पे-स्केल का नया पद सृजित किया गया है।

अब नदियों में मशीनों से खनन हो सकेगा। खनन की अब फोटोग्राफी और मॉनिटरिंग भी की जाएगी। साथ ही मत्स्य विभाग में जलाशयों की नीलामी अब 5 साल के बजाय 10 साल के लिए किए जाने पर मुहर लगी है। इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री ने हाउस आफ हिमालय लॉन्च किया था, जिसके तहत अब उत्तराखंड सरकार भी अपनी एक कंपनी बनाकर इस पर कार्य करेगी।

Leave feedback about this

  • Service