N1Live Himachal शिमला में महिला और बेटी की डूबने से मौत
Himachal

शिमला में महिला और बेटी की डूबने से मौत

Woman and her daughter died due to drowning in Shimla

पुलिस ने आज यहां बताया कि शिमला जिले के कोटखाई तहसील के गिरी खड्ड में डूबने से मां-बेटी की दुखद मौत हो गई। मृतकों की पहचान दरबार गांव निवासी कांता शर्मा (47) और उनकी बेटी ममता शर्मा (30) के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब ममता कपड़े धोते समय खड्ड में गिर गई। उसे डूबता देख कांता ने तुरंत उसे बचाने के लिए खड्ड में छलांग लगा दी, हालांकि दोनों डूब गईं। बाद में कांता के बेटे और स्थानीय लोगों को उनके शव मिले। सारी कार्यवाही के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

ठियोग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सिद्धार्थ शर्मा ने रिपोर्ट की पुष्टि की और कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शवों पर कोई संदिग्ध चोट के निशान नहीं मिले तथा उनकी मौत फिसलने और डूबने से हुई।

Exit mobile version