N1Live Himachal शिमला के रोहड़ू में घर में आग लगने से महिला की जलकर मौत
Himachal

शिमला के रोहड़ू में घर में आग लगने से महिला की जलकर मौत

Woman burnt to death in house fire in Shimla's Rohru

शिमला के रोहड़ू कस्बे में सोमवार को दो मंजिला मकान में भीषण आग लगने से 70 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई। मृतका की पहचान दोसारी देवी पत्नी दीवान चंडीगढ़ तथा रोहड़ू के कुटारा गांव निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार श्याम लाल के घर में रात साढ़े आठ बजे आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई। आग की भनक लगते ही घर के अंदर मौजूद परिवार के सदस्य भाग निकले, लेकिन दोसारी ऐसा नहीं कर पाए।

उपमंडल मजिस्ट्रेट रोहड़ू विजय वर्धन ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसडीएम वर्धन ने बताया कि प्रभावित परिवार को 10,000 रुपये की राहत प्रदान की गई है

Exit mobile version