N1Live National शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए महिलाएं सौंप रहीं गुल्लक
National

शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए महिलाएं सौंप रहीं गुल्लक

Women handing over piggy banks to Shivraj Singh Chouhan to contest elections

भोपाल, 20 मार्च । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार का रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। उम्मीदवार अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने विदिशा से उम्मीदवार बनाया है और वह ग्रामीण इलाकों में प्रचार में जुट गए हैं।

महिलाएं और युवतियां उन्हें प्रचार के लिए धनराशि मुहैया करा रही हैं। कोई लिफाफे दे रही हैं तो कहीं गुल्लक भेंट की जा रही है। शिवराज सिंह चौहान लगभग 18 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और इस बार पार्टी ने उन्हें विदिशा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

यहां से शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी। वह मंगलवार को भी कई इलाकों में सक्रिय रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री विदिशा लोकसभा क्षेत्र के खातेगांव विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में पहुंचें। यहां चौहान को चुनाव लड़ने के लिए लाडली बहनों ने पैसों से भरे विजय भव: के गुल्लक दिए और जीत का आशीर्वाद दिया। साथ ही भांजियों ने भी अपने मामा को चुनाव लड़ने के लिए पैसे दिए।

Exit mobile version