July 19, 2025
National

अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने का हुआ काम : संतोष सिंह

Work has been done to connect Baba Baidyanath, Sultanganj and Ayodhya together with Amrit Bharat train: Santosh Singh

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने भभुआ रोड स्टेशन से भागलपुर से गोमती नगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कैमूर जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताया।

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “कैमूर जिले के सभी नागरिकों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन। आजादी के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एक साथ जोड़ने का काम हुआ है। यह कैमूरवासियों के लिए सुनहरा अवसर है। आज का दिन कैमूर के लिए ऐतिहासिक है।”

एडीसी कुंदन कृष्णन के हालिया बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि एडीजी साहब के कहने का यह मतलब था कि अक्सर अप्रैल, मई, जून और जुलाई का महीना किसानी का होता है। किसानों को खेतों में फसली रोपनी होती है, जिस पर जमीन का विवाद होता है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

विपक्ष द्वारा प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना में जो हुआ और जो भी अपराध हो रहा है, एक बात स्पष्ट है कि यह कोई ऑर्गनाइज्ड क्रिमिनल नहीं है। यह कोई संगठित क्राइम नहीं है, जो पहले किसी जमाने में हुआ करता था। लेकिन जो भी हो रहा है, वह बिल्कुल गलत है। सरकार इसको लेकर संवेदनशील है, 10 दिन में इसका रिजल्ट मिल जाएगा।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके को लेकर उन्होंने कहा कि जो मेवा खाएगा, जो गलत काम करेगा, उसको तो सजा होनी ही चाहिए। मुझे लगता है कि लालू यादव जब से राजनीति में आए हैं, तब से वो राजनीति का हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service