October 19, 2024
National

आज से नई संसद में कामकाज का होगा आगाज

नई दिल्ली,19 सितंबर । भारत के संसदीय इतिहास में 19 सितंबर का दिन एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। आज से संसद के दोनों सत्रों की कार्यवाही संसद के नए भवन में शुरू होने जा रही है। इससे पहले पुराने संसद भवन में सभी सांसदों का फोटो सेशन हो चुका है।

नई संसद में जाने से पहले 11 बजे पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला,राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल,राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोक सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ‘भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प’ पर अपना भाषण देंगे।

संसद में सबसे ज्यादा टर्म तक सांसद रहने वाले तीन वर्तमान सांसदों जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और शिबू सोरेन शामिल है, को भी सेंट्रल हॉल में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service