February 16, 2025
Sports

डब्ल्यूपीएल 2025 : पहले मैच में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को छह विकेट से दी मात

WPL 2025: RCB beats Gujarat Giants by six wickets in the first match

 

वडोदरा, महिला प्रीमियर लीग ‘डब्ल्यूपीएल 2025’ का शुक्रवार को आगाज हो गया। गुजरात के वडोदरा में पहले मैच में गुजरात जायंट्स और गत वर्ष की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आमने-सामने थीं। रिचा घोष और कनिका अनुजा की तेज-तर्रार पारी की बदौलत आरसीबी ने जीजी को छह विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को शुरुआती दो झटके लगे। मात्र 14 रन के स्कोर पर दो विकेट खोने के बाद एलिस पेरी ने 34 गेंद में 57 रनों की आक्रामक पारी खेली। अंत में रिचा घोष (27 गेंद पर 67) और कनिका अनुजा (13 गेंद पर 30 रन) ने 37 गेंद पर 93 रन की धुआंधार नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। दोनों ने गुजरात की सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। आरसीबी ने नौ गेंद शेष रहते 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। रिचा घोष ने सात चौके और चार छक्के लगाए।

गुजरात की तरफ से एशले गार्डनर ने दो विकेट चटकाए। सायली सतघड़े और डीनड्रा डॉटिन को एक-एक विकेट मिले।

गुजरात जायंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ड्ट ने की। बेथ ने आठ चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। कप्तान गार्डनर ने चौथे नंबर पर 37 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और आठ छक्के जड़े।

आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट रेनुका सिंह ने चटकाए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में कुल 25 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कनिका अनुजा, जॉर्जिया वेयरहैम और प्रेमा रावत को एक-एक सफलता मिली।

 

Leave feedback about this

  • Service