January 21, 2025
National

यशोधरा ने चुनाव न लड़ने का ऐलान करते हुए शिवपुरी को कहा गुडबाय

Yashodhara said goodbye to Shivpuri while announcing not to contest elections

शिवपुरी, 6 अक्टूबर । ग्वालियर के सिंधिया राजघराने से नाता रखने वाली मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अगला चुनाव नही लड़ने का ऐलान किए जाने के साथ शिवपुरी को गुड बाय कह दिया है। उन्होंने यह घोषणा गुरुवार की रात को शिवपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की।

मेडिकल कॉलेज के सामने राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करते हुए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है, साथ ही अपने समर्थकों से इस निर्णय के साथ रहने की अपील की।

उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मेरी मां से मुझे प्रेरणा मिली जिसके जरिए 25 से 30 साल उनके पद चिन्हों पर चलते हुए जन सेवा की। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अब निर्णय कर लिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। संकल्प तो पहले ही ले लिया था कि चुनाव नहीं लड़ने वाली हूं। अम्मा के पदचिन्हों पर चलने की जो कोशिश की थी वह 25 से 30 साल में पूरी हो गई। अब नए लोगों को आगे बढ़ने का समय है।

खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ रही हैं। अब मैं 21 साल की तो हूं नही, समय नए लोगों के आगे बढ़ाने का है। मेरी मां अम्मा महाराज ने जो राह दिखाई अब मेरा कर्तव्य है कि उसे और आगे बढ़ाएं। चार बार कोरोना ने स्वास्थ्य कारणों से परेशानी में डाला।

ज्ञात हो कि खेल मंत्री सिंधिया ने पिछले दिनों अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते संगठन को पत्र लिख कर चुनाव न लड़ने की बात कही थी। लेकिन अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंच से यह घोषणा कर दी है। गुरुवार को शिवपुरी में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शिवपुरी गुड बाय। अब मैं चुनाव नहीं लडूंगी।

Leave feedback about this

  • Service