झज्जर, योगेश कथुनिया ने पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया है। योगेश के पिता ने कहा बेटे ने 140 करोड़ देशवासियों के लिए मेडल जीता है। मुझे अपने बेटे पर गर्व है।
योगेश की शानदार उपलब्धि से उनके गांव बहादुरगढ़ में खुशी का माहौल है। घर पर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं और परिजन खुशी से झूम रहे हैं। योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो इवेंट में एफ-56 कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
बेटे के इस कामयाबी पर उनके पिता कैप्टन ज्ञानचंद बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, “योगेश ने देश के 140 करोड़ लोगों के लिए मेडल जीता है। मुझे उस पर नाज है। मैंने उसको जाते समय ही कहा था कि चिंता मत करना। बस पूरी मेहनत के साथ खेलना। 9 सितंबर को योगेश भारत लौट रहा है। उसका शानदार स्वागत करेंगे और रोड शो निकालेंगे।”
योगेश की मां मीना देवी भी बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बेटा व्हीलचेयर पर बैठकर भी सिल्वर मेडल हासिल कर रहा है। इससे भी उन्हें संतोष है। मीना देवी को उम्मीद है कि उनका बेटा एक दिन पैरालंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जरूर हासिल करेगा।
योगेश की बहन पूजा ने कहा, “ओलंपिक में बैक-टू बैक मेडल लाना बड़े ही गर्व की बात है। मुझे लगातार फोन पर बधाई दी जा रही है। मेरे स्कूल के स्टाफ और दोस्त शुभकामनाएं दे रहे हैं। उसकी पोजीशन डाउन नहीं हुई और सिल्वर मेडल जीता। हम एयरपोर्ट पर उसका भव्य स्वागत करेंगे। योगेश हमेशा ऐसा करने से मना करता है। वह बहुत मेहनती और सीधे-साधे स्वभाव का है। वह सरल तरीके से अपना जीवन व्यतीत करता है।”
इसी बीच, पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। शूटिंग और बैडमिंटन के बाद एथलेटिक्स में भी मेडल आ रहे हैं। योगेश ने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो गेम्स में भी मेडल पर कब्जा किया था।