January 19, 2025
National

योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे व बहू का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

Yogi government minister Nand Gopal Nandi’s son and daughter-in-law meet with accident, admitted to hospital

लखनऊ, 31 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कनिष्का का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम सुभ्रांत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बहू कनिष्का की नाक पर गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है। यह हादसा एक्सप्रेस वे के तिर्वा क्षेत्र मेें हुआ।

बेटे और बहू किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी अभिषेक चला रहे थे। किसी कारणवश गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। गाड़ी जब एक्सप्रेस वे 184 किलोमीटर पर पहुंची, तो अचानक आउट ऑफ कंट्रोल होकर डिवाइडर से जा टकराई।

घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि मौके पर तीन पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली के खंभे टूट गए।

बता दें कि एक हफ्ते पहले ही नंद गोपाल नंदी के बेटे की शादी हुई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद भी दिया था। शादी समारोह कश्मीर के श्रीनगर में डल झील की वादियों में आयोजित किया गया था।

Leave feedback about this

  • Service