January 24, 2025
National

जमशेदपुर में शिव बारात के दौरान झगड़े में पिटाई से जख्मी युवक ने दम तोड़ा

Youth injured by beating in fight during Shiv procession in Jamshedpur dies

जमशेदपुर, 9 मार्च । जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात में शामिल एक युवक को शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई।

युवक को काशीडीह स्थित काली मंदिर के पास अचेतावस्था में पाया गया था। उसे इलाज के लिए पहले एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और बाद में टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन उसने इसके पहले ही दम तोड़ दिया। मृत युवक का नाम रवि दुर्गे है।

शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया तो शहर के काशीडीह इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। रवि के भाई अमर ने एक स्थानीय युवक सतीश सिंह एवं उसके साथियों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

शिकायत के बाद पुलिस ने सतीश के घर छापेमारी की पर वह फरार पाया गया। बताया गया कि काशीडीह से शिव बारात के दौरान किसी बात को लेकर रवि का सतीश से झगड़ा हुआ था। इसके बाद सतीश और अन्य युवकों ने मिलकर रवि की पिटाई कर दी थी।

Leave feedback about this

  • Service