N1Live National स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें युवा : राज्यपाल संतोष गंगवार
National

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें युवा : राज्यपाल संतोष गंगवार

Youth should imbibe the ideals of Swami Vivekananda and become participants in nation building: Governor Santosh Gangwar.

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रविवार को युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर रांची में अलग-अलग स्थानों पर रामकृष्ण मिशन, राष्ट्रीय युवा विकास संघ और विकास भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि युवा अपनी क्षमताओं को पहचानें और लक्ष्य प्राप्ति के प्रति खुद को समर्पित कर दें।

राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से कांके के चारी हुजीर स्कूल मैदान में आयोजित युवा महोत्सव में राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड के युवाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस राज्य के युवा अपने साहस, परिश्रम और प्रतिभा से राज्य और देश का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

रामकृष्ण मिशन आश्रम में युवा दिवस पर आयोजित समारोह में राज्यपाल ने स्कूली विद्यार्थियों एवं कॉलेज छात्रों के लिए आयोजित क्विज, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्वामी विवेकानंद के उद्धरण “उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” का उल्लेख करते हुए उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और आत्म-निर्धारित बनने की प्रेरणा दी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के युवा आज अपनी सफलताओं की कहानियां लिख रहे हैं।

राज्यपाल ने स्वयंसेवी संस्था विकास भारती की ओर से बरियातू में आयोजित कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में शिरकत करते हुए सन् 1893 में शिकागो में हुई विश्व धार्मिक महासभा में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिए गए ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने पूरी दुनिया को भारत की महान संस्कृति और मानवता के संदेश से अवगत कराया था।

Exit mobile version