N1Live Haryana युवा बेरोजगार, स्कूलों और अस्पतालों में स्टाफ की कमी: अभय सिंह चौटाला
Haryana

युवा बेरोजगार, स्कूलों और अस्पतालों में स्टाफ की कमी: अभय सिंह चौटाला

Youth unemployed, shortage of staff in schools and hospitals: Abhay Singh Chautala

कुरुक्षेत्र, 24 अगस्त इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने आज भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य में बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

वे पिपली अनाज मंडी में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के इनेलो व बसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन में अभय ने कहा, “सत्ता में आने से पहले भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन वापस लाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने का वादा किया था। लेकिन, अपने वादों को पूरा करने के बजाय भाजपा ने जनविरोधी फैसले लिए। लोकसभा चुनाव से पहले इनेलो ने देश में तीसरा मोर्चा बनाने का आह्वान किया था, लेकिन कांग्रेस ने हमारी पार्टी को भारत ब्लॉक का हिस्सा नहीं बनने दिया। अगर इनेलो भारत ब्लॉक का हिस्सा होती तो वह प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करती।”

उन्होंने कहा, “भाजपा के राज में भ्रष्टाचार पनप रहा है, कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है, पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार बैठे हैं और स्कूलों और अस्पतालों में स्टाफ की कमी है। युवा रोजगार की तलाश में विदेश जाने को मजबूर हैं। भाजपा की गलत नीतियों से समाज के सभी वर्ग नाखुश हैं। हरियाणा की जनता बदलाव लाना चाहती है और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहती है।”

अभय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ दिनों में कई घोषणाएं कीं और सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों को बदल भी दिया। अपने फैसले बदलकर सरकार ने मान लिया है कि भाजपा सरकार ने गलत फैसले लिए। कांग्रेसी बड़े-बड़े दावे करके वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ग्रामीण इलाकों में लोगों की समस्याओं का पता ही नहीं है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में सरकार सिर्फ रोहतक तक सीमित थी, जबकि बाकी हरियाणा में भेदभाव होता था।”

अभय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा, “समय आ गया है कि बदलाव लाया जाए और पूरे देश में संदेश दिया जाए। इनेलो ने हमेशा लोगों के कल्याण के लिए काम किया है और अपने वादे पूरे किए हैं। आप कड़ी मेहनत करें और लोगों को भाजपा के गलत फैसलों के बारे में बताएं।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि इनेलो और बसपा ने तय किया है कि सत्ता में आने पर बुजुर्गों को 7500 रुपए पेंशन दी जाएगी और पेंशन की आयु सीमा 60 से घटाकर 58 वर्ष की जाएगी। इसके अलावा हर घर में योग्यता के आधार पर शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी और बेरोजगारों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

बैठक में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, लाडवा के पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी तथा कई अन्य इनेलो व बसपा नेता भी मौजूद थे।

Exit mobile version