N1Live Rajasthan भगवत गीता से युवाओं को म‍िलेगा मार्गदर्शन : राज्यवर्धन सिंह राठौड़
Rajasthan

भगवत गीता से युवाओं को म‍िलेगा मार्गदर्शन : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Youth will get guidance from Bhagwat Geeta: Rajyavardhan Singh Rathore

जयपुर, 11 जनवरी । राजस्थान सरकार के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवा महोत्सव के अवसर पर कहा कि भगवत गीता का संदेश और उसका जीवन से जुड़ा हुआ उपदेश सदियों तक प्रासंगिक रहेगा।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज के युवा विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और भगवत गीता के सिद्धांतों से उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा, ताकि वे अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकें।

राठौड़ ने इस बात पर जोर दिया कि युवा आपस में मिलकर एक-दूसरे से सीख रहे हैं और उन्हें विशेषज्ञों से भी सवाल पूछने का अवसर मिल रहा है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने फ्री की योजनाओं का प्रचार कर जनता को भ्रमित किया है, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने ईमानदारी का चोला पहनकर भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश की और उनकी कथित ईमानदारी की सच्चाई दिल्ली की जनता के सामने है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि यह गठबंधन चुनाव में ही समाप्त हो चुका था। उन्होंने बताया कि एनडीए का चुनावी गठबंधन पहले ही जीत चुका है और अब गठबंधन का औपचारिक रूप से कोई अस्तित्व नहीं रह गया है।

कर्नल राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं, जिनका कोई ठोस आधार नहीं होता।

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी घोषणाओं पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि गहलोत जी अब स्वस्थ हो चुके हैं और राजस्थान में फिर से अपनी योजनाओं को लेकर सक्रिय हो रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने सात जनवरी को आईएएनएस से बातचीत के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की जनता पिछले कई वर्षों से ठगी का अनुभव कर रही है और अब वह सच्चे विकास की ओर देख रही है। दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई, स्कूलों का ढांचा और प्रदूषण की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। आम आदमी पार्टी ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो की, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया, जिसके कारण जनता का विश्वास टूट चुका है।

Exit mobile version