January 20, 2025
Himachal

युवा बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने, प्रदेश सरकार को दी चेतावनी

DJL¦FFZ´FF»F QFÀF ½F¸FFÊ

हिमाचल, अराज पत्रित सर्व कर्मचारी, पेंशनधारक, श्रमिक व युवा बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने, प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, वह जल्द प्रदेश के कर्मचारियों की मांगें पूरी करें, अन्यथा उन्हें इसके दुर्गामी परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
उन्होने यह भी कहा कि, उनकी कई मांगे प्रदेश सरकार ने पूरी की है, लेकिन अभी भी बहुत सी महत्वपूर्ण मांगे अधूरी रह गई है। लेकिन जो मांगे उनके द्वारा पूरी की गई, वह जाती सरकार ने पूरी की है। जो सत्ता में आते ही जयराम सरकार को वायदे के अनुसार पूर्ण करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका संगठन एक बैठक कर रणनीति तैयार करने जा रहा है। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
गोपाल दास वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि, उनके दवाब में आ कर प्रदेश सरकार ने कई निर्णय कर्मचारियों के हितों में लिए है, लेकिन अभी भी OPS पर अन्य मांगे लंबित पड़ी है। उन्होंने कहा कि, निकट भविष्य में वह एक बड़ी बैठक करने जा रहे है। जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि, उनका संगठन भविष्य में किस राजनीतिक दल का साथ देगा।

Leave feedback about this

  • Service