हरियाणा रोडवेज विभाग ने हरियाणा की Roadways बसों में ई-टिकटिंग और Smart Bus Pass की व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है। करनाल Bus डिपो के जनरल मैनेजर कुलदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में Digitalization के तहत आने वाले 2 या 3 महीनो के अंदर ई-टिकटिंग की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मासिक बस पास बनवाने वालों को भी अब Digital यानी कि Smart Bus Pass दिए जाएंगे।
Digitalization से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक और लोगों को सुविधा होगी
करनाल बस डिपो के जनरल मैनेजर कुलदीप कुमार का कहना है कि बहुत बार Roadways कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें भी आती थी कि कर्मचारी यात्रियों को पुराना टिकट देकर दो नंबर का पैसा कमाते हैं। अब डिजिटलाइजेशन होने से टिकट के ब्लैक होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
कुलदीप कुमार कहा कि Smart Bus Pass के द्वारा समय की बचत होगी और साथ ही Roadways विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी, क्योंकि बहुत बार देखने को मिलता है की लोगों के बस पास की अवधि समाप्त हो जाने के बाद उन्हें बस पास को फिर से रिन्यू करवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। परंतु अब मासिक पास Digital होने के बाद वे अपने बस पास को Online ही रिन्यू करवा सकेंगे।
अब नहीं कर पाएगा कोई बस-पास से जुड़े नियमों की उल्लंघना
इनके अलावा मासिक बस पास के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक दिन में केवल 3 बार यात्रा कर सकता है, 3 बार से ज्यादा यात्रा करने पर Smart Bus Pass मशीन के द्वारा Reject कर दिया जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वह बहुत बार यात्रा करते हैं, जिससे विभाग का लाखों रुपए का नुकसान होता था। लेकिन Smart Bus Pass को मशीन में स्वैप करते हैं उसकी सारी Details सामने आ जाएगी. जिससे पता चल जाएगा कि उसने कितनी बार बस में सफर किया है।