पंजाब में कांग्रेस के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के बीच भष्ट मंत्रियों के नाम उजागर करने के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है। पिछले दिन भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के केस में अपनी कैबिनेट में हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया। इस मामले से पुराना किस फिर जीवित हो गया। इस मामले को पिन करते हुए रंधावा ने कैप्टन पर तंज कसा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम कुर्सी से हटाए जाने के बाद उन्होंने कई खुलासे किए थे। कैप्टन ने कहा था कि उनके मंत्री और विधायक अवैध रेत खनन में शामिल रहे। जिनके नाम भी उनके पास हैं। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को इसके बारे में बताया था। वहां से कोई जवाब नहीं मिला। कैप्टन ने अफसोस भी जताया कि वह इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सके। इसके पीछे कैप्टन ने पार्टी की साख को मजबूरी बताया था। अब रंधावा ने कैप्टन को भष्ट मंत्रियों के नाम बताने की चुनौती दी। कैप्टन से इसे कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर CM भगवंत मान पूछेंगे तो जरूर बता दूंगा। इस पर पलट वार करते हुए रंधावा ने कहा कि उनके पास दूसरी कोई च्वाइस नहीं बची है।
Punjab
कैप्टन अमरिंदर सिंह और डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के बीच जुबानी जंग
- May 26, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2131 Views
- 3 years ago

Leave feedback about this