January 19, 2025
National

कोटद्वार में डरा रही उफनती नदियों की आवाज, लैंडस्लाइड से कोटद्वार-आमसौड़ एनएच बंद

The sound of overflowing rivers in Kotdwar, Kotdwar-Amsaur NH closed due to landslide.

कोटद्वार,  उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं। जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे 534 भी दुगड्डा-आमसौड़ के बीच बारिश के चलते बाधित हो गया है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा रखी हैं। बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। पौड़ी जिले में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नेशनल हाईवे 534 पर भी दुगड्डा-आमसौड़ के बीच भारी बारिश के चलते मलबा आ गया है। मलबा आने की वजह से हाईवे अवरुद्ध हो गया है।

एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिशासी अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि बारिश बहुत तेज हो रही है। जिस वजह से भूस्खलन से सड़क मार्ग पर मलबा आ रहा है। कोटद्वार दुगड्डा के बीच दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। मार्ग को खोलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

अरविंद जोशी के मुताबिक आमसौड़-कोटद्वार बीच भारी बारिश की वजह से टूट गधेरे में पानी की बहाव काफी तेज हो गया है, जिसमें बड़े बड़े पत्थर भी आ रहे हैं। गधेरे के ऊपर भूस्खलन हो रहा है। बारिश कम होते ही सड़क मार्ग खोल दिया जायेगा। एनएचएआई ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान हाईवे पर बहुत जरूरत होने पर ही यात्रा करें।

कोटद्वार में भारी बारिश के बाद उफनी नदियों ने डराना शुरू कर दिया है। कोटद्वार में बहने वाली मालन, खो और सुखरो नदियों के साथ-साथ पलियानी और तेलीस्रो तगदेरा भी उफान पर हैं। उफनते नदी और गदेरों की आवाज लोगों डरा रही है।

उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों और गदेरों को आसपास न जाएं। इसके अलावा आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

Leave feedback about this

  • Service