November 22, 2024
National Punjab

पंजाब सीमा में 10 किमी अंदर तक घुसा पाक ड्रोन

 

Pakistani drone penetrated 10 km inside Punjab border, security forces fired upon them, more than 110 incidents have been reported so far.

 

गुरदासपुर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर करीब 10 किलोमीटर तक घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर जवानों ने खदेड़ दिया। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर की आबाद पोस्ट पर देर रात 10.22 से 3 बजे तक एक पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सरहद के अंदर 5 बार देखा गया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन एक जगह पर करीब 19 मिनट तक भारत की सरहद के अंदर घूमता रहा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर 37 राउंड गोलीबारी की और 12 रोशनी करने वाले बम चलाए। जिससे वो वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया।

गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मौके का जायजा लिया और जवानों सहित स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि ड्रोन करीब 10 किलोमीटर तक अंदर घुसा। गांववालों ने भी इसकी जानकारी दी। देर रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है। मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एक साल में पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में 110 से ज्यादा ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं देखी गई हैं, जिनमें से सिर्फ 7 को ही बीएसएफ द्वारा मार गिराया गया है। अक्सर पंजाब सीमा पर हथियार और ड्रग्स भेजने के लिए पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन का सहारा लेते हैं।

Leave feedback about this

  • Service